आइटीबीपी अफसरों ने हेलीकॉप्टर से की भारत चीन सीमा पर रैकी
पिथौरागढ़ में आइटीबीपी के अधिकारियों ने भारत-चीन सीमा की हेलीकॉप्टर से रैकी की। साथ में अग्रिम चौकी गूंजी में उतरकर जवानों से मुलाक़ात की।
पिथौरागढ़, [जेएनएन]: आइटीबीपी के आइजी पुनीत रस्तोगी और डीआइजी देवेंद्र सिंह ने हेलीकॉप्टर से भारत चीन सीमा की रैकी की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सीमा पर लिपुलेक मंगयाधूरा लिम्पियाधूरा लावेदारधुरा की रैकी की। साथ में अग्रिम चौकी गूंजी में उतर कर जवानों से मुलाकात भी की। इस दौरान जवानों का हौसला बढ़ाया।
अधिकारियों ने बताया की इन दिनों हो रही बर्फबारी से उच्च हिमालय में लिपुलेक से मिलम पंचाचूली राजरम्भा कालापानी आदि क्षेत्र बर्फ से लकदक है।
धारचूला पहुंच कर आईजी ने बाल द्वारा धारचूला से टनकपुर तक काली नदी में चलाये जा रहे रिवर राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दस दिवसीय अभियान के तहत बल द्वारा जौलजीबी झूलाघाट पंचेश्वर आदि स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान कर रहे कांबिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।