Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीबीपी अफसरों ने हेलीकॉप्‍टर से की भारत चीन सीमा पर रैकी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 22 Mar 2017 04:06 AM (IST)

    पिथौरागढ़ में आइटीबीपी के अधिकारियों ने भारत-चीन सीमा की हेलीकॉप्‍टर से रैकी की। साथ में अग्रिम चौकी गूंजी में उतरकर जवानों से मुलाक़ात की।

    आइटीबीपी अफसरों ने हेलीकॉप्‍टर से की भारत चीन सीमा पर रैकी

    पिथौरागढ़, [जेएनएन]: आइटीबीपी के आइजी पुनीत रस्तोगी और डीआइजी देवेंद्र सिंह ने हेलीकॉप्टर से भारत चीन सीमा की रैकी की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने सीमा पर लिपुलेक मंगयाधूरा लिम्पियाधूरा लावेदारधुरा की रैकी की। साथ में अग्रिम चौकी गूंजी में उतर कर जवानों से मुलाकात भी की। इस दौरान जवानों का हौसला बढ़ाया। 
    अधिकारियों ने बताया की इन दिनों हो रही बर्फबारी से उच्च हिमालय में लिपुलेक से मिलम पंचाचूली राजरम्भा कालापानी आदि क्षेत्र बर्फ से लकदक है। 
    धारचूला पहुंच कर आईजी ने बाल द्वारा धारचूला से टनकपुर तक काली नदी में चलाये जा रहे रिवर राफ्टिंग दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
    दस दिवसीय अभियान के तहत बल द्वारा जौलजीबी झूलाघाट पंचेश्वर आदि स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए प्रेरित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवान कर रहे कांबिंग

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: विश्व स्तरीय निशानेबाजी की ट्रेनिंग दे रही है एसएसबी अकादमी

    comedy show banner
    comedy show banner