उत्तराखंड: बसपा ने हल्द्वानी सीट में शकील अहमद को दिया टिकट
उत्तराखंड विधानसभा से पहले राजनैतिक सरगर्मियां शुरू हो गई है। बसपा ने हल्द्वानी सीट के लिए वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश के खास रह चुके शकील अहमद को उम्मीदवार चुना है।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के पत्ते खोलते हुए बसपा ने प्रदेश की हॉट सीट हल्द्वानी के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश के खास रह चुके शकील अहमद को टिकट दिया है।
बसपा पार्टी के प्रदेश सचिव नवीन आर्य और जोनल कोऑर्डिनेटर सदानन्द आजाद ने हल्द्वानी में हुए एक कार्यक्रम में उम्मीदवार की औपचारिक तौर से नाम सार्वजनिक किया।
पढ़ें: आतंकवाद से समय रहते निपटने में केंद्र सरकार विफल: किशोर उपाध्याय
वित्तमंत्री इंदिरा हृदऐश के खिलाफ ठोक रहे शकील कभी उनके काफी खास रहे थे। कार्यक्रम में मौजूद शकील अहमद ने चुनाव के एजेंडे के बारे में बताया कि वह हल्द्वानी कि जनता के बीच सबसे बड़ी दिक्कत फ्री में जमीनों को फ्री होल्ड करने और पेयजल के संकट के मुद्दे को वोट मागेंगे।
पढ़ें: उत्तराखंड: अब संगठन के निशाने पर स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल
इसके अलावा पार्टी भीमताल से तारादत्त पाण्डेय, कालाढूंगी से वरुण प्रताप सिंह भाकुनी, लालकुंआ से राजीव बिरखनी और रामनगर से राजीव अग्रवाल को भी उम्मीदवार के तौर से पेश कर चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।