Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद से समय रहते निपटने में केंद्र सरकार विफल: किशोर उपाध्‍याय

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Tue, 04 Oct 2016 05:00 AM (IST)

    उत्‍तराखंड के कांग्रेस अध्‍यक्ष किशोर उपाध्‍याय का कहना है कि केंद्र सरकार अातंकवाद से समय रहते निपटने में विफल रही है। वरना ऐसी नौबत नहीं आती।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि आतंकवाद से समय रहते निपटने में केंद्र सरकार विफल रही है। अन्यथा सर्जिकल स्ट्राइक की नौबत नहीं आती।
    प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय हरिद्वार में सतत विकास संकल्प यात्रा कार्यक्रम में राधा कृष्ण आश्रम में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि भाजपा वनडे मैच जैसा माहौल बनाकर बेमतलब की अपील कर विकेट गिराने की ताक में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तराखंड: अब संगठन के निशाने पर स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल
    लेकिन, हम हर फारमेट के खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की मंशा सफल नहीं होगी। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही टिकट को लेकर मंथन करेगी। उन्होंने पदाधिकारियों से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

    पढ़ें: उत्तराखंड: कैबिनेट बैठक में विधायक की मौजूदगी पर भाजपा गरम