हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक किसान की मौत
हल्द्वानी में सड़क हादसे में एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हलद्वानी, [जेएनएन]: गौलापार-चोरगलिया मार्ग पर खेड़ा गांव में एक अनियंत्रित कार ने सड़क पार कर रहे किसान को टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। पूर्व ब्लॉक संध्या डालाकोटी के घर के सामने हुई इस घटना से हड़कंप मच गया।
लोगों ने कार चालक को पकड़कर काठगोदाम थाना पुलिस के सुपुर्द करा है। बेस के डॉक्टर्स के किसान की मौत की पुष्टि करने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गौलापार के पश्चिमी खेड़ा निवासी शेरी राम किसान थे। आज दोपहर करीब 12 वह जंगल से लकड़ी लेकर घर को आ रहे थे। पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर के पास सड़क पार करते समय चोरगलिया से काठगोदाम की ओर जा रही कार ने शेरी राम को टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार 30 मीटर तक किसान को रगड़ने के बाद रुकी। पूर्व प्रमुख के पति पूर्व बीडीसी सदस्य किरन डालाकोटी गंभीर रूप से घायल किसान को अपनी कार से बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां किसान को मृत घोषित कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।