उत्तरकाशी में कार खाई में गिरी, दो लोग घायल
उत्तरकाशी में मातली के पास अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। इसमें महिला समेत दो लोग घायल हो गए।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: चिन्यालीसौड़ से उत्तरकाशी आ रही एक अल्टो कार खाई में गिरी। जिसमें एक महिला सहित दो घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल उत्तरकाशी लाया गया।
जानकारी के अनुसार, श्याम सिंह निवासी श्रीकोट चिन्यालीसौड़ सोमवार सुबह चिन्यालीसौड़ से उत्तरकाशी के लिए अपनी अल्टो कार से चला। चिन्यालीसौड़ बडेथी से सरोजनी देवी निवासी धौंतरी चिन्यालीसौड़ ने अल्टो कार में लिफ्ट ली।
दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब मातली के पास अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। इस घटना में श्याम सिंह व सरोजनी देवी को चोट आई। स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों घायलों का उपचार चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।