नैनीताल में रोड़वेज की दो बसों में भिड़ंत, दो दर्जन यात्रियों को मामूली चोट
हल्द्वानी मार्ग पर रोडवेज की दो बसों के बीच टक्कर से करीब दो दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई। आधा दर्जन को अस्पताल में उपचार कराना पड़ा।
नैनीताल, [जेएनएन]: हल्द्वानी मार्ग पर रोडवेज की दो बसों के बीच टक्कर से करीब दो दर्जन यात्रियों को मामूली चोट आई। आधा दर्जन को अस्पताल में उपचार कराना पड़ा।
हादसा सुबह दस बजे हुआ। भवाली डिपो की दिल्ली जा रही बस की टनकपुर डिपो की नैनीताल आ रही बस से नैना गांव के पास आमने सामने की टक्कर हो गई।
दिल्ली जा रही बस को धुलई स्टेट भवाली निवासी चालक जीवन लाल पुत्र प्रकाश चंद्र तो टनकपुर वाली बस को दीवान सिंह पुत्र मान सिंह निवासी वार्ड नं सात, कर्मचारी कालोनी निवासी चला रहे थे।
हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर ज्योलिकोट चौकी प्रभारी मनवर सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। उनके अनुसार अधिकांश यात्री खुद ही दूसरे वाहन से हल्द्वानी को रवाना हो गए।
हादसे में चोटिल बीडी पांडेय अस्पताल की कर्मचारी शमा परवीन पुत्री मो अख्तर ने आरोप लगाया कि भवाली डिपो का बस चालक नशे में था।
यह भी पढ़ें: शादी से लौट रहे परिवार के 8 लोगों की हादसे में मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।