50 हजार रुपये के लिए भाई और भाभी की नृशंस हत्या की, गिरफ्तार
हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने 50 हजार के लिए अपने बड़े भाई और भाभी को मौत के घाट उतरा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: रुपये को लेकर उपजे विवाद में छोटे भाई ने चाकू से भाई और भाभी की नृशंस हत्या कर दी। हत्यारोपी ने पांच वर्षीय भतीजी की हत्या की कोशिश भी की। हत्यारोपी के सिर पर खून सवार देखकर ग्रामीणों ने घर के बाहर कुंडा लगाकर उसे बंद कर दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद दोहरे हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रानीपुर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम दादूपुर में ग्राम बाबरी शामली उप्र निवासी शहजाद (32 वर्ष) पुत्र सलीम का मकान है। इस मकान में शहजाद का भाई सरताज रहता है। पिछले करीब दस साल से शहजाद पत्नी रुकसाना (30 वर्ष) एवं चार बच्चे रुही (9 वर्ष), रेहान (7 वर्ष), खुशी (5 वर्ष) व अय्यान (4 वर्ष) के साथ कश्मीर में रहता था। कश्मीर में शहजाद वैध का काम करता था। कश्मीर में आतंकवादी घटनाओं के बाद हालात खराब होने के चलते 21 सितंबर को शहजाद परिवार समेत दादुपुर आया था।
पढ़ें: देहरादून में मिली महिला का अर्धनग्न लाश, एक शर्ट खोलेगी हत्या का राज
शुक्रवार की रात को शहजाद ने सरताज पर 50 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था। इसके चलते रात दस बजे दोनों में कहासुनी हुई। यह मामला रिश्तेदारों तक पहुंचा था, जिसके बाद दोनों में करीब साढ़े 11 बजे सुलह हो गई थी। इसके बाद डेढ़ बजे एकाएक धारदार चाकू से सरताज ने शहजाद के शरीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। खुद को बचाने के लिए शहजाद बाहर की ओर भागा। जैसे ही खून से लथपथ शहजाद घर के बाहर बाहर सड़क गिरा, तभी वहां पहुचे सरताज ने शहजाद का बेरहमी से गला रेत दिया। शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद हुई जाग में बच्चे जाग गए। पति को बचाने के लिए रुकसाना बाहर पहुंची।
पढ़ें: एक शिकायत पर नौकर ने मालकिन को मौत के घाट उतारा
उसे घसीटकर सरताज कमरे में ले लिया। इस दौरान आंगन में मौजूद खुशी पर सरताज ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू से खुशी की बायीं हाथ की अंगुली कट गई। जबकि पेट पर भी चाकू की नोक से हमले किया गया। शोर होने पर घर में पड़ोसी रद्दू पहुंचा। किसी तरह रद्दू ने रुही, रेहान, खुशी, अय्यान को घर से बाहर निकालकर रिश्तेदार आरिफ के घर भिजवाया। इस बीच सरताज ने अपनी भाभी रुकसाना की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। सरताज के सिर पर खून सवार देखकर ग्रामीणों ने उसे अंदर बंद बाहर से गेट पर कुंडा लगा दिया। हत्यारोपी सरताज ने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने अपनी छतों से पथराव कर उसे भागने नहीं दिया। कुछ देर बाद पहुंची रानीपुर कोतवाली पुलिस ने हत्यारोपी सरताज को गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें:-लव मैरिज के बाद पत्नी की बड़ी बहन से हुआ प्यार, फिर पत्नी को लगाया ठिकाने
एसएसपी राजीव स्वरूप ने बताया कि हत्यारोपी बैंड में गाना गाता है। वह अविवाहित है। आरोपी ने घटना के बाद स्नान करने के साथ ही कपड़े भी बदले हैं। चाकू बरामद किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि हत्यारोपी भतीजा-भतीजा की भी हत्या करने की फिराक में था, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सका। मृतक शहजाद कश्मीर में वैध का काम कर जोड़ों में दर्द समेत अन्य बीमारियों की दवा लोगों को देता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।