Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बच्चों की मां को बेटे की उम्र के प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 11 Aug 2017 08:59 PM (IST)

    तीन बच्चों की मां को अपने बेटे की उम्र के युवक से प्यार हुआ तो वह घर छोड़कर चली गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।

    तीन बच्चों की मां को बेटे की उम्र के प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी

    हरिद्वार, [जेएनएन]: तीन बच्चों की मां को अपने बेटे की उम्र के युवक से प्यार हुआ तो वह घर छोड़कर चली गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। इससे पुलिस भी उलझन में पड़ गई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला लालढांग क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि महिला का बड़ा बेटा 22 वर्ष, दूसरा 15 साल का है। उसकी 13 वर्ष की एक बेटी भी है। इस महिला को बेटे से एक साल कम उम्र के युवक से प्रेम हो गया और वह उसके साथ घर छोड़ने को तैयार बैठी है।  

    दसअसल महिला का पति चंडीगढ़ में एक होटल में नौकरी करता है। बुधवार को उसने श्यामपुर पुलिस को जानकारी दी कि उसकी पत्नी किसी युवक के साथ सात अगस्त को फरार हो गई। 

    इस पर पुलिस ने महिला को फोन कर श्यामपुर थाने में बुलवा लिया। महिला ने थाने में पहुंच पुलिस को बताया कि वह काशीपुर निवासी एक युवक से प्रेम करती है और उसके संग रहना चाहती है।

    पुलिस और परिजनो के समझाने के बावजूद महिला प्रेमी के संग जाने पर अड़ी रही। बताया जा रहा है कि महिला की बहन सिडकुल स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है। वह अपनी बहन से अक्सर मिलने के लिए वहां जाया करती थी। प्रेमी भी उसी कंपनी में नौकरी करता है। 

    इस बीच दोनो की दोस्ती प्यार मे बदल गई। पुलिस श्यामपुर कोतवाल प्रदीप मिश्रा ने बताया कि दोनो के बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट भेज दिया गया है। 

    महिलाओं से ले रखा है उधार

    पति और तीन बच्चो को छोड़कर अपने से आधी उम्र के साथ रहने वाली महिला ने गांव की कई महिलाओं से उधारी में रकम ले रखी है। महिला के युवक के साथ चले जाने की बात सुनकर पैसे लेने वाले थाने में पहुंच गए। उन्होने महिला के पति से उधार की रकम देने की बात कही, जिस पर पति ने यह कह कर टाल दिया कि उन लोगो ने पैसे उसके सामने नही दिए।

    यह भी पढ़ें: दुल्हन करती रह गई बरात का इंतजार, दूल्हा हो गया फरार

    यह भी पढ़ें: लूटेरी दुल्‍हन ने पहले रचाई शादी, फिर रुपये लेकर हो रही थी फरार

    यह भी पढ़ें: सात फेरों से पहले पहुंची राजस्व पुलिस, बैरंग लौटी बरात