बस ने बाइक पर मारी टक्कर, महिला की मौत और बेटा घायल
रुड़की की ओर जा रही एक बाइक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया।
मंगलौर, रुड़की [जेएनएन]: रुड़की की ओर जा रही एक बाइक में बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया। सूचना पर परिजनों ने घंटों शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया।
दोपहर मुजफ्फरनगर के कस्बा बरला निवासी मजाहिर हसन का लड़का उस्मान अपनी मां रईसा (55 वर्ष) को बाइक पर बैठाकर रुड़की क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर अपने ननिहाल जा रहा था। गुड़मंडी के पास देवबंद तिराहे पर पीछे से तेजी के साथ आती देहरादून डिपो की एक बस ने उसे टक्कर मार दी।
पढ़ें-बाइक और ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल
संतुलन बिगड़ने से दोनों सड़क पर गिर पड़े। मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल बेटे को उपचार के लिए रुड़की ले जाया गया। आरोपी बस चालक बस को गांव कुरडी के पास छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।
पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
सड़क हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को शव उठाने नहीं दिया। इससे हाइवे पर जमा लग गया। मंगलौर विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी और कोतवाल भान सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।