Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक और ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक घायल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 27 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंडी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

    काशीपुर, [जेनएनएन]: मुरादाबाद रोड स्थित अनाज मंडी के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

    जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद के ग्राम रामनगर, खागूवाला, ठाकुरद्वारा निवासी राजेंद्र कुमार (45 वर्ष) पुत्र रघुवीर सिंह व बरखेड़ी टांडा, शिवहारा, बिजनौर निवासी अनिल कुमार (22 वर्ष) पुत्र चमन सिंह काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करते थे। आज दोनों काशीपुर में माता मंदिर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रुपये निकालने आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-बदरीनाथ हाइवे पर कार खाई में गिरी, चालक घायल
    यहां पर उनका दोस्त ठाकुरद्वारा निवासी 25 वर्षीय शोभित कुमार भी उन्हे मिल गया। इसके बाद तीनों बाइक से घर के लिए चल दिए। इस दौरान शोभित बाइक चला रहा था। रास्ते में एफसीआई का सामान लेकर आ रहे 10 टायरा ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।

    पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
    हादसे में घायल तीनों लोगों को पुलिस ने एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया। जहां पर राजेंद्र और अनिल की मौत हो गई। हल्की चोट आने के कारण शोभित को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
    पढ़ें:-देवप्रयाग में टैंकर खाई में गिरा, चालक की मौत

    पढ़ें: बदरीनाथ राजमार्ग पर बस पलटी, पांच यात्री घायल