बदरीनाथ राजमार्ग पर बस पलटी, पांच यात्री घायल
ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग में एक बस के पलटने से पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोट आई है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: बदरीनाथ राजमार्ग पर तपोवन से कुछ आगे सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। सभी को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना शनिवार सुबह साढ़ नौ बजे की है। एक बस ऋषिकेश से श्रीनगर गढ़वाल जा रही थी। बदरीनाथ राजमार्ग पर तपोवन से कुछ आगे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को सेवा 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।
पढ़ें-किच्छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
घायलों की पहचान कलम बहादुर (48 वर्ष) पुत्र बूट बहादुर, कमल बहादुर (20 वर्ष) पुत्र शिवराम, केंद्र बहादुर (9 माह) पुत्र नेत्र बहादुर, जनक (12 वर्ष) पुत्र रामबहादुर, चंद्र बहादुर (50 वर्ष) पुत्र देवी राम सभी निवासी ग्राम विशाला, जिला दैलेक, नेपाल हैं। बस में करीब 25 लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।