Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ राजमार्ग पर बस पलटी, पांच यात्री घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2016 06:30 AM (IST)

    ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग में एक बस के पलटने से पांच यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया है, जबकि अन्‍य यात्रियों को हल्‍की चोट आई है।

    बदरीनाथ राजमार्ग पर बस पलटी, पांच यात्री घायल

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: बदरीनाथ राजमार्ग पर तपोवन से कुछ आगे सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इसमें पांच लोग घायल हो गए। सभी को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

    दुर्घटना शनिवार सुबह साढ़ नौ बजे की है। एक बस ऋषिकेश से श्रीनगर गढ़वाल जा रही थी। बदरीनाथ राजमार्ग पर तपोवन से कुछ आगे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को सेवा 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।
    पढ़ें-किच्‍छा में रेल इंजन से भिड़ा डंपर, चालक की मौत
    घायलों की पहचान कलम बहादुर (48 वर्ष) पुत्र बूट बहादुर, कमल बहादुर (20 वर्ष) पुत्र शिवराम, केंद्र बहादुर (9 माह) पुत्र नेत्र बहादुर, जनक (12 वर्ष) पुत्र रामबहादुर, चंद्र बहादुर (50 वर्ष) पुत्र देवी राम सभी निवासी ग्राम विशाला, जिला दैलेक, नेपाल हैं। बस में करीब 25 लोग सवार थे, जिन्‍हें हल्की चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-देवप्रयाग में टैंकर खाई में गिरा, चालक की मौत