Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में बंद कैदी अब कर सकेंगे अपने घरवालों को फोन

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2016 05:30 AM (IST)

    उत्‍तराखंड के कैदियों को अपना तनाव कम करने के लिए सरकार ने योजना शुरू की है। अब कैदी जेल से ही जल्‍द ही अपने घरवालों से फोन पर बात कर सकेंगे।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार और देहरादून जेल में कैदियों की सुविधा के लिए जेल में फोन बूथ लगाने का काम शुरू कर दिया है। इसके जरिए कैदी अपने परिजनों से बात कर सकेंगे। फोन व्यवस्था को अमल में लाने के लिए प्रत्येक कैदी से दो नंबर लिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार और देहरादून जेल में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये काम किया जा रहा है। वर्तमान में हरिद्वार जेल में करीब ग्यारह सौ कैदी हैं। जिनमें सजायाफ्ता ज्यादा हैं और विचाराधीन कम।

    पढ़ें: सरबजीत सिंह के बहनोई की हरिद्वार जेल में मौत
    कैदी अक्सर तनाव में रहते हैं। इन तनाव को कम करने के लिए इनको अपने घरवालों से फोन के जरिए बात करने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। अभी तक प्रदेश की किसी भी जेल में ये सुविधा नहीं है। दिल्ली की तिहाड जेल में ये सुविधा उपलब्ध है।

    पढ़ें-महिलाओं के जीवन को 'अर्थ' दे रही उत्तराखंड की पुष्पा
    हालांकि इसके दुरुपयोग की भी आशंका है। लेकिन, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं। मसलन फोन नंबर का पहले ही वेरी​फिकेशन किया जा रहा है। कॉल रिकार्ड भी होगी साथ ही कोई ओर नंबर मिलाने पर फोन नहीं मिलेगा। इसके अलावा महीने में कितनी बार कॉल की जानी है ये भी तय किया जाएगा।

    पढ़ें-नशे के खिलाफ आवाज उठाकर महिलाओं के लिए 'परमेश्वर' बनी परमेश्वरी
    हरिद्वार जेल के अधीक्षक एसके सुखीजा ने कहा कि हरिद्वार और देहरादून जेल में फोन बूथ की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही व्यवस्था काम करने लगेगी। इसके लिए नंबरों की जांच की जा रही है। प्रत्येक कॉल रिकार्ड भी की जाएगी।

    पढ़ें-लाचारी छोड़कर हौसले ने जगाया विश्वास, हारे मुश्किल भरे हालात