Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरबजीत सिंह के बहनोई की हरिद्वार जेल में मौत

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 09:36 AM (IST)

    हरिद्वार कारागार में जमीन की धोखाधड़ी मामले में बंद सरबजीत के बहनोई बलदेव सिंह की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: जमीन की धोखाधड़ी में हरिद्वार कारागार में बंद विचाराधीन कैदी बलदेव सिंह की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। वह सरबजीत का बहनोई था। सरबजीत की तीन साल पहले पाकिस्तान की जेल मौत हो गई थी।
    जुलाई, 2015 में बलदेव की पत्नी और सरबजीत की बहन दलबीर कौर (निवासी भिकविंड जिला तरनतारन पंजाब) ने उसके व उसकी दूसरी पत्नी सविंद्र कौर के खिलाफ जमीन की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
    इन पर हरिद्वार में लक्सर रोड स्थित संपत्ति को फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने नाम कराने का आरोप है। इसी सिलसिले में पुलिस ने पिछले साल 29 जुलाई को 66 वर्षीय बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया था। तभी से वह जिला कारागार में बंद था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: लखनऊ के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
    बैरक नंबर छह में बंद बलदेव की रात करीब पौने दस बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन उसे जेल अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ती देख उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

    पढ़ें:-ज्वालापुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
    अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक एसके सुखीजा ने बताया कि प्रथम दृष्टया बलदेव को हृदयघात होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। बताया गया कि गिरफ्तार होने से पहले तक बलदेव हरिद्वार के पास लक्सर में एक पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था।

    पढ़ें:-कष्ट दूर करने के लिए तांत्रिक ने दी गोली, खाकर मर गया व्यापारी