Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 02:00 AM (IST)

    साथियों संग लखनऊ से सैर-सपाटे के लिए जयहरीखाल पहुंचे पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्‍जे में ले लिया है।

    लैंसडौन, [जेएनएन]: साथियों संग लखनऊ से सैर-सपाटे के लिए जयहरीखाल पहुंचे पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

    पर्यटन नगरी से पांच किलोमीटर दूर जयहरीखाल क्षेत्र में लखनऊ से 15 अक्टूबर को 12 युवकों का दल सैर-सपाटे के लिए पहुंचा। यहां सभी एक निजी होटल में ठहरे थे। रविवार को दल के एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। साथियों ने क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में उपचार दिलवाया। युवक के राहत महसूस करने पर सभी होटल लौट आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-ज्वालापुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

    सोमवार सुबह युवक को साथियों ने उठाया तो वह मृत मिला। कोतवाली के एसएचओ अमरजीत सिंह ने बताया की मृतक की पहचान अजय वर्मा (32 वर्ष) पुत्र घनश्याम वर्मा गेट नंबर-32, सहारा अस्पताल, गोमती नगर, लखनऊ (यूपी) के रूप में हुई है। अजय सीसीटीवी की दुकान चलाता था। पंचनामा भर दिया गया है। कोटद्वार में पीएम कराया जाएगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है।

    पढ़ें:-कष्ट दूर करने के लिए तांत्रिक ने दी गोली, खाकर मर गया व्यापारी