लखनऊ के पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
साथियों संग लखनऊ से सैर-सपाटे के लिए जयहरीखाल पहुंचे पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
लैंसडौन, [जेएनएन]: साथियों संग लखनऊ से सैर-सपाटे के लिए जयहरीखाल पहुंचे पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पर्यटन नगरी से पांच किलोमीटर दूर जयहरीखाल क्षेत्र में लखनऊ से 15 अक्टूबर को 12 युवकों का दल सैर-सपाटे के लिए पहुंचा। यहां सभी एक निजी होटल में ठहरे थे। रविवार को दल के एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। साथियों ने क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय में उपचार दिलवाया। युवक के राहत महसूस करने पर सभी होटल लौट आए।
पढ़ें:-ज्वालापुर में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
सोमवार सुबह युवक को साथियों ने उठाया तो वह मृत मिला। कोतवाली के एसएचओ अमरजीत सिंह ने बताया की मृतक की पहचान अजय वर्मा (32 वर्ष) पुत्र घनश्याम वर्मा गेट नंबर-32, सहारा अस्पताल, गोमती नगर, लखनऊ (यूपी) के रूप में हुई है। अजय सीसीटीवी की दुकान चलाता था। पंचनामा भर दिया गया है। कोटद्वार में पीएम कराया जाएगा। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।