Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अवैध खनन के खिलाफ आत्मबोधानंद का तप शुरू, नींबू पानी ही करेंगे ग्रहण

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 28 Nov 2015 12:57 PM (IST)

    गंगा व सहायक नदियों में अवैध खनन का आरोप लगाते हुए मातृसदन ने फिर से इसके विरोध मे आंदोलन का रास्ता अपना लिया है। इस बार मातृसदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने तप शुरू कर दिया। इसके तहत वह नींबू, पानी व नमक ही ग्रहण करेंगे।

    हरिद्वार। गंगा व सहायक नदियों में अवैध खनन का आरोप लगाते हुए मातृसदन ने फिर से इसके विरोध मे आंदोलन का रास्ता अपना लिया है। इस बार मातृसदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद ने तप शुरू कर दिया। इसके तहत वह नींबू, पानी व नमक ही ग्रहण करेंगे।
    कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम में तप पर बैठे स्वामी आत्मबोधानंद ने कहा कि जब तक गंगा से अवैध खनन बंद नहीं हो जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
    इस मौके पर मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि आज भी गंगा में खनन जारी है। ग्राम टांडा भाजमल, बिशनपुर, भोगपुर में दिन रात खनन हो रहा है। इसके बावजूद प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
    उन्होंने कहा कि खनन को रोकने और खनन कराने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ही तपस्या की जा रही है। उन्होंने कहा कि नियमित पट्टे बंद होने के बावजूद रात में खनन कर उपखनिज स्टोन क्रशर में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन कराने में प्रशासन की खनन माफियाओं से मिलीभगत है।
    पढ़ें-हरिद्वार की नदियों में दिन-रात हो रहा खनन: मातृ सदन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें