हरिद्वार की नदियों में दिन-रात हो रहा खनन: मातृ सदन
गंगा में खनन नहीं रुका तो 28 नवंबर से अनशन किया जायेगा। भ्रष्टाचार करना किसी का अधिकार नहीं है। यदि किसी भी रूप में गंगा में खनन किया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हरिद्वार। गंगा में खनन नहीं रुका तो 28 नवंबर से अनशन किया जायेगा। भ्रष्टाचार करना किसी का अधिकार नहीं है। यदि किसी भी रूप में गंगा में खनन किया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बात मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने मातृ सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
देर शाम जारी बयान में उन्होंने कहा कि बिशनपुर कुंडी के पट्टों पर बिना अनुमति के गंगा में दिन-रात खनन किया कर गंगा का दोहन किया जा रहा है। पट्टा मानकों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी पट्टा धारक हाई कोर्ट नहीं गये, केवल बिशनपुर में पट्टा संचालित करने वाले दीक्षित ही गये थे। बताया कि आज की देर रात तक लक्सर के एक गांव में खनन जारी रहा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कल तक गंगा में खनन नहीं रुका तो वह 28 नवंबर से अनशन करेंगे।
पढ़ें:-अवैध खनन के खिलाफ स्वामी शिवानंद ने फिर खोला मोर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।