Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध खनन के खिलाफ स्वामी आत्मबोधानंद ने शुरू की भूख हड़ताल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 06:01 AM (IST)

    गंगा व सहायक नदियों में अवैध खनन का आरोप लगाते हुए मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिनावंद सरस्वती के शिष्य स्वामी आत्मबोधानंद ने तप शुरू कर दिया। इसके तहत वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: हरिद्वार में गंगा व सहायक नदियों में अवैध खनन का आरोप लगाते हुए मातृ सदन ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया। इसके खिलाफ मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिनावंद सरस्वती के शिष्य स्वामी आत्मबोधानंद ने तप शुरू कर दिया। इसके तहत वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। सिर्फ नींबू पानी व शहद का ही सेवन करेंगे।
    हरिद्वार में मातृ सदन ने एक बार फिर अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व धोषित धोषणा के अनुसार शनिवार से स्वामी आत्मबोधनंद ने गंगा में अवेध खनन पर बंदी सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन रुपी तप आश्रम परिसर में शुरू किया कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-सीएम के इशारे पर धर्मनगरी को बाग विहीन बनाने की साजिश: शिवानंद
    अवैध खनन के खिलाफ मातृ सदन समय-समय पर आवाज उठाता रहा है। स्वामी शिवानंद और आत्मबोधानंद दोनों ही कई बार भूख हड़ताल कर चुके हैं। वहीं प्रशासन ने हरिद्वार क्षेत्र में खनन प्रतिबंधित किया हुआ है। वहीं, मातृ सदन का आरोप है कि प्रतिबंध सिर्फ कागजों में है। चोरी छिपे खनन किया जा रहा है।

    पढ़ें-आंदोलनकारियों का अनशन समाप्त, सीएम ने मांग को दी हरी झंडी
    गंगा से खनन बंद करने, ईमानदार अधिकारियों की टीम बनाकर जांच कराने, स्टोन क्रशरों के खिलाफ जांच, हाई कोर्ट के आदेश के अनुरूप स्टोन क्रशर को गंगा से पांच किलोमीटर दूर करने, माइनिंग के पट्टे में ही रखने, हरिद्वार में आने वाले वीवीआईपी के लिए प्रोटोकाल की व्यवस्था करने की मांग को लेकर मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने तपस्या शुरू करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के अनुरूप स्वामी शिवानंद के शिष्य आतम्बोधानंद ने तप शुरू किया है।
    पढ़ें-पट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन