Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2016 04:44 PM (IST)

    बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    डोईवाला, [जेएनएन]: बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।
    डोईवाला चौक पर एकत्र हुए कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी है। गरीबों का सपना दिखाकर उन्हें ही ठगा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-बाजपुर में प्रस्तावित फ्लाईओवर के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
    कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि केंद्र सरकार एक बार एक रुपये पेट्रोलियम पदार्थों में कमी करती है, तो कुछ दिनों बाद तीन रुपये तक कीमत बढ़ा देती है। सरकार का यह दोगलापन जनता समझने लगी है।

    पढ़ें-आंदोलनकारियों का अनशन समाप्त, सीएम ने मांग को दी हरी झंडी
    उन्होंने कहा कि गरीबों के खाते में 10 से 15 लाख रुपये जमा कराने का झूठा वादा करने वाली भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने के बाद झूठ की कलाई खुल चुकी है। महंगाई बढ़ रही है, किसान परेशान हैं, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। साथ ही जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है। प्रदर्शन करने वालों में पन्ना लाल गोयल, अनिल सैनी, गौरव मल्होत्रा, मुकेश प्रसाद, अजय सैनी आदि शामिल थे।
    पढ़ें-चंपावत जिला मुख्यालय में गरजे सीमांत तल्लादेश के लोग

    पढ़ें-सितारगंज में प्राथमिक शिक्षकों ने दिया धरना

    पढ़ें: संशोधित ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षणेतर कर्मचारी

    पढ़ें-उत्तराखंड में प्रदेश भर के रेडियोलॉजिस्ट गए हड़ताल पर