Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में प्रदेश भर के रेडियोलॉजिस्ट गए हड़ताल पर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 11:35 AM (IST)

    पीसी-पीएनडीटी एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर प्रदेशभर के रेडियोलॉजिस्ट आज हड़ताल पर हैं। वहीं, मांग पूरी न होने पर रेडियोलॉजिस्ट कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।

    देहरादून, [जेएनएन]: पीसी-पीएनडीटी एक्ट में संशोधन की मांग को लेकर प्रदेशभर के रेडियोलॉजिस्ट आज हड़ताल पर हैं। वहीं, मांग पूरी न होने पर रेडियोलॉजिस्ट कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं।
    इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डॉ. राजीव आजाद का कहना है कि पीसी-पीएनडीटी अधिनियम के असमान कार्यान्वयन के कारण अल्ट्रासाउंड उपकरण सील कर दी जाती हैं। इसके कारण रेडियोलॉजिस्ट अपने आजीविका से वंचित हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-सितारगंज में प्राथमिक शिक्षकों ने दिया धरना
    उन्होंने बताया कि मामूली लिपिकीय त्रुटियों की वजह से अदालत में आपराधिक कार्यवाही का सामना उन्हें करना पड़ता है। इस डर के कारण अल्ट्रासाउंड की प्रैक्टिस करना असंभव होता जा रहा है।

    पढ़ें: बाईपास निर्माण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरू किया धरना
    उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाएं मुख्य रूप से छोटे और मध्यम आकार के निजी मेडिकल सेंटर्स पर निर्भर है। इससे इतर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं अपर्याप्त हैं। उसके बावजूद यदि सरकार रेडियोलॉजिस्ट को परेशान करना जारी रखती है, तो उनके पास अल्ट्रासाउंड प्रेक्टिस बंद करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा।
    पढ़ें: संशोधित ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षणेतर कर्मचारी

    पढ़ें-आंदोलनकारियों का अनशन समाप्त, सीएम ने मांग को दी हरी झंडी

    पढ़ें-चंपावत जिला मुख्यालय में गरजे सीमांत तल्लादेश के लोग