Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाईपास निर्माण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने शुरू किया धरना

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 27 Aug 2016 01:28 PM (IST)

    नैनीताल मुख्यालय से आठ किमी दूर से कटे बल्दयाखान रुसी बाईपास निर्माण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है।

    नैनीताल, [जेएनएन]: जिला मुख्यालय से आठ किमी दूर से कटे बल्दयाखान रुसी बाईपास निर्माण में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने नौ करोड़ की सड़क में 27 करोड़ खर्च होने की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

    आरोप है कि लोनिवि अधिकारियों के भ्रष्टाचार की वजह से बाईपास के मलबे से सड़क के नीचे के गांव सेलिया, रुसी व अन्य के घरों को खतरा पैदा हो गया है। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता प्रधान हिमांशु पांडेय के अनुसार तीन माह पहले बारिश में पांच करोड़ के पुल की लाखों की सुरक्षा दीवार भरभराकर गिर गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: डीएवी कॉलेज में चले लात-घूंसे, छात्र संघ अध्यक्ष पर पड़े थप्पड़

    तब डीएम ने मौका मुआयना कर जांच के निर्देश दिये, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस दौरान युंकां नेता गिरीश पपनै, प्रधान मनमोहन कनवाल, महेश जोशी, जीवन चौहान, मुनीर आलम, शकील अहमद, महेश आर्य, देवेंद्र रावत व अन्य शामिल रहे।

    पढ़ें:-संशोधित ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षणेतर कर्मचारी