Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम के इशारे पर धर्मनगरी को बाग विहीन बनाने की साजिश: शिवानंद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 03 Sep 2016 04:39 PM (IST)

    मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने कहा कि सीएम के इशारे पर धर्मनगरी को बाग विहीन बनाने की साजिश हो रही है। बिना अनुमति फलदार वृक्षों का कटान हो रहा है।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने कहा कि सीएम के इशारे पर धर्मनगरी को बाग विहीन बनाने की साजिश हो रही है। बिना अनुमति फलदार वृक्षों का कटान हो रहा है। यही नहीं रोक के बावजूद अवैध खनन किया जा रहा है। इसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
    कनखल स्थित अपने मातृसदन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। खनन माफिया, आबकारी माफिया, वन माफियाओं की सीएम से सीधे मिलीभगत है। कहा कि हरिद्वार में बागों की अंधाधुंध कटान हो रहा है, लेकिन सरकारी महकमें के जिम्मेदार इसको रोकने में नाकाम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-पट्रोल की कीमत में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
    उन्होंने कहा कि पहले बागों का संरक्षण वन विभाग के अधीन था, लेकिन अब हरीश रावत सरकार ने इसे उद्यान विभाग के अधीन कर दिया। अब इस विभाग के पास न तो सुरक्षा कर्मी हैं और न अन्य संसाधन। ऐसे में बागों का अवैध तरीके से कटान पर रोक कैसे लगेगी।

    पढ़ें-बाजपुर में प्रस्तावित फ्लाईओवर के खिलाफ व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
    स्वामी शिवानंद सरस्वती ने कहा कि प्रदेश में खाद्य पदार्थ के रूप में जहर बिक रहा है। एक एनजीओ की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि प्रदेश के हर जिलें में खाद्य अपमिश्रण कानून का धड़ल्ले से माखौल उड़ाया जा रहा है। अवैध खनन के धंधे में साधु, संत, प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत है। इसके बावजूद वह अकेले ही
    पढ़ें-आंदोलनकारियों का अनशन समाप्त, सीएम ने मांग को दी हरी झंडी