Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगदी ना मिलने पर कर्मियों ने किया हंगामा, बैंक कराया बंद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Dec 2016 01:45 PM (IST)

    नोटबंदी से लोग परेशान है। अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है। रुड़की जहां नगदी ना मिलने से लोगों ने हंगामा किया, वहीं लंढौरा में एसबीआइ की शाखा को बंद करा दिया गया।

    रुड़की, [जेएनएन]: नोटबंदी के तीसवें दिन भी लोगों की दिक्कत कम नहीं हुई। खासकर सैलरी निकाले बैंक पहुंच रहे वेतनभोगियों को परेशानी हो रही है। आज यहां नगदी ना मिलने पर सिंचाई विभाग के कर्मियों ने बैंक में हंगामा किया। उधर, नगदी ना मिलने पर लोगों ने लंढौरा स्थित एसबीआइ की शाखा को बंद करा दिया।

    आज सुबह सिंचाई विभाग के कर्मी बीटगंज स्थित एसबीआइ के ब्रांच पहुंचे। रुपये ना मिलने से उन्होंने हंगामा काटा। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक कर्मी लोगों के नोट बदल रहा है, लेकिन सैलरी निकालने पहुंचे कर्मियों को पैसे नहीं दे रहा हैं। हंगामा करने वालों में जम्बू प्रसाद, हरपाल सिंह, मनमोहन, शिव, केआर शुक्ला आदि शामिल रहे।
    पढ़ें-लछमपुर बनेगा उत्तराखंड का पहला कैशलैस गांव, जानिए खासियत
    उधर, लंढौरा में एसबीआइ की शाखा में चार दिन से पैसा नहीं मिल रहा है, जिससे गुस्साए लोगों ने बैंक को बंद करा दिया। लोगों के गुस्से को देख कर्मचारी लौट गए। विवेक, मुकर्रम, राशिद, सुगरा, नसीम, मदन, सुनील, सतीस, आरिफ आदि का कहना है पिछले हफ्ते शुक्रवार को एसबीआइ की शाखा से लोगों एक दो के चिल्लर दिए गए थे। इसके बाद बैंक में कोई पैसा नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- बैंक कर्मियों ने पेश की मिसाल, सैलरी से निकाले सिर्फ पांच हजार