अब पर्यटक 'राजाजी टाइगर रिजर्व' में ले सकेंगे एलीफेंट सफारी का लुत्फ
राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में इस बार जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटक एलीफेंट सफारी का भी लुत्फ ले सकेंगे।
हरिद्वार, [राहुल गिरि]: राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में इस बार जंगल सफारी के लिए आने वाले पर्यटक एलीफेंट सफारी का भी लुत्फ ले सकेंगे। इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे चीला रेंज के दो मादा व एक नर हाथी। इससे पार्क के राजस्व में भी इजाफा होना तय है। हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि एलीफेंट सफारी के लिए पर्यटक को कितना किराया चुकाना पड़ेगा।
वाइल्ड लाइफ एक्ट की बंदिशों के चलते हाथी न मिल पाने के कारण राजाजी नेशनल पार्क (अब राजाजी टाइगर रिजर्व) में पिछले कई वर्षों से एलीफेंट सफारी एक हसीन ख्वाब बनकर रह गई थी। हालांकि, पूर्व में पर्यटक यहां एलीफेंट सफारी का मजा लेते थे, लेकिन वर्ष 2007 में इस पर रोक लगा दी गई।
खैर! नौ साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज में आने वाले पर्यटकों के लिए एलीफेंट सफारी शुरू की जा रही है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद पार्क प्रशासन ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। चीला रेंज के वाइल्ड लाइफ वार्डन अजय शर्मा ने बताया कि एलीफेंट सफारी में रेंज के दो पालतू मादा हाथी राधा व रंगीली और एक नर हाथी राजा का प्रयोग किया जाएगा। सफारी के मद्देनजर इनकी विशेष टहल की जा रही है।
पढ़ें:-सैलानियों को भारत-चीन सीमा की सैर कराएगा पर्यटन विभाग
एक से डेढ़ घंटे की होगी सफारी
चीला रेंज में आने वाले पर्यटकों के लिए एलीफेंट सफारी की अवधि एक से डेढ़ घंटे की होगा। सफारी के लिए चीला रेंज में अलग से कच्चा ट्रेक बनाया जाएगा।
राजस्व में होगी वृद्धि
एलीफेंट सफारी बंद होने के बाद पार्क के राजस्व में भारी कमी देखने को मिल रही थी। वर्ष 2007 तक करीब 90 फीसद विदेशी पर्यटक एलीफेंट सफारी करते थे। तब उनसे प्रति पर्यटक 750 रुपये किराया लिया जाता था। इसमें 400 रुपये हाथी का किराया भी शामिल था। अब दोबारा एलीफेंट सफारी शुरू होने से पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ पार्क के राजस्व में बढ़ोत्तरी की भी संभावना है।
पढ़ें: इस बार प्रतिकूल मौसम में भी महक रही फूलों की घाटी
15 नवंबर से शुरू होगी एलीफेंट सफारी
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक सनातन ने बताया कि पार्क में आगामी 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए एलीफेंट सफारी शुरू होगी। इसके लिए केंद्र से अनुमति मिल गई। सफारी के लिए किराया भी जल्द ही तय कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।