Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक का गला रेतकर सरसों के खेत में फेंका

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 05:00 AM (IST)

    हरिद्वार के नारसन में एक युवक की गला रेतकर हत्‍या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    युवक का गला रेतकर सरसों के खेत में फेंका

    नारसन, [ जेएनएन]: कुंआहेड़ी गांव के युवक की गला रेत हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद युवक का शव सरसों के खेत में फेंक कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारसन क्षेत्र के कुंआहेड़ी गांव निवासी गुड्डू (22) साल पुत्र किशन मजदूरी करता था। गुरुवार की दोपहर को वह घर से निकला। लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश की लेकिन देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

    यह भी पढ़ें: रुद्रपुर में आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, मौत

    परिजन शुक्रवार को भी उसकी तलाश में जुटे रहे। शाम को गुड्डू का शव गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित उल्हेड़ा नहर पटरी के पास मोहम्मदपुरा निवासी अभिषेक के सरसों के खेत में पड़ा मिला।

    यह भी पढ़ें: ताश के खेल में हारने पर की साथी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    पता उस समय चला जब एक ग्रामीण खेत में शौच के लिए गया। ग्रामीण ने शव देखा तो उसके होश उड़ गए। ग्रामीण के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। हत्या रंजिश के चलते की गई है या मामला कुछ और है। इसकी जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: डोईवाला में हत्या के बाद अर्द्धनग्न हालत में फेंका शव