बोले शिवानंद, सरकार को राजस्व चाहिए गंगा नहीं
मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर राजस्व वसूली के लिए गंगा के हितों का हनन करने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार को राजस्व चाहिए गंगा नहीं।
हरिद्वार। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य पर राजस्व वसूली के लिए गंगा के हितों का हनन करने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार को राजस्व चाहिए गंगा नहीं।
उन्होंने कहा कि अब खनन के मुद़दे पर जिलाधिकारी ओर उनके नीचे के किसी भी अधिकारी से वार्ता नहीं की जायेगी। बताया कि वे सोमवार से तपस्या शुरु करेंगे। कहा कि गंगा में खनन से हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई जा रही है। उन्होंने सामाजिक सेना को कहा की यदि वह अवैध खनन के लिए अनशन कर रहे है तो मातृ सदन के बाहर ही क्यों, अनशन करना ही है तो श्यामपुर में करें जहां दिनरात अवैध खनन किया जा रहा है।
कहा की वह किसी भी हाल में स्वास्थ्य परीक्षण नही कराएंगे, क्योंकि जिला अस्पातल और वहां के डॉक्टर हत्यारे हैं। आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने निगमानंद की हत्या की।
पढ़ें- अवैध खनन के खिलाफ आत्मबोधानंद का तप शुरू, नींबू पानी ही करेंगे ग्रहण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।