Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौथी बार प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 30 Oct 2017 10:40 PM (IST)

    रुड़की के टोड़ा कल्याणपुर गांव में एक विवाहिता महिला अपने प्रेमी के साथ घर से चौथी बार फरार हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौथी बार प्रेमी के साथ फरार हुई विवाहिता

    रुड़की, [जेएनएन]: टोड़ा कल्याणपुर गांव से एक विवाहिता चौथी बार अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसी माह में वह दो दूसरी बार घर से फरार हुई है। मामला गांव के दो पक्षों से जुड़ा होने के चलते तनाव की स्थिति बनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का कई साल से अपने पड़ोसी युवक से प्रेम संबंध है। युवक दूसरे समुदाय का है। रविवार की देर शाम को विवाहिता मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे।

    सोमवार को कोतवाली पहुंचे परिजनों ने इसकी तहरीर पुलिस को दी। घटना से गांव में तनाव की स्थिति बनी है। पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दी है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी साधना त्यागी ने बताया कि महिला इसी माह में दो बार फरार हो गई है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। आरोपी युवक के मोबाइल को पुलिस ट्रेस कर आरोपी तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।

    यह भी पढ़ें: जहर की बोतल ले प्रेमिका थी खड़ी, प्रेमी करता रहा मिन्नतें; फिर हुआ ऐसा

    यह भी पढ़ें: एक रुपए के सिक्के को लेकर विवाद, फोड़ा दुकानदार का सिर