Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहर की बोतल ले प्रेमिका थी खड़ी, प्रेमी करता रहा मिन्नतें; फिर हुआ ऐसा

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sat, 28 Oct 2017 11:04 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के झबरेड़ा में एक प्रेमी और प्रेमिका के बीच लड़ार्इ हो गर्इ। जिसके चलते प्रेमिका पहले तो चलती बाइक से कूद गर्इ और फिर अपने पर्स से जहर क ...और पढ़ें

    Hero Image
    जहर की बोतल ले प्रेमिका थी खड़ी, प्रेमी करता रहा मिन्नतें; फिर हुआ ऐसा

    झबरेड़ा, [जेएनएन]: झबरेड़ा में प्रेमी से विवाद होने पर प्रेमिका चलती बाइक से कूद गई। इसके बाद वह जहर पीने पर आमादा हो गई।दरअसल, दोनों में पिछले दो दिनों से किसी बात को लेकर तनाव चल रहा था। प्रेमिका के हाथ में जहर की बोतल देख प्रेमी बीच सड़क पर उसे मनाने के लिए हाथ जोड़कर खड़ा रहा। किसी तरह से उसने प्रेमिका को मनाया जिसके बाद ही मामला शांत हो सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर निवासी एक युवक और युवती झबरेड़ा क्षेत्र मे एक फैक्ट्री में कर्मचारी हैं। दोनों के बीच कुछ समय से प्रेम संबंध है। दोनों फैक्ट्री एक साथ आते हैं। शुक्रवार को भी दोनों एक साथ बाइक पर फैक्ट्री आए थे। यहां से करीब दो बजे लंच टाइम में दोनों ही घर के लिए निकल गए। इसी बीच इनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया गया है दोनों बाइक पर लड़ते हुए जा रह रहे थे। इकबालपुर फाटक के पास अचानक ही युवती चलती बाइक से कूद पड़ी। जिससे उसके हाथ और पैर में कुछ चोटें आई। 

    प्रेमिका को बाइक से कूदता देख युवक दंग रह गया। उसने बाइक रोकी और उसके पास पहुंच गया। जैसे ही उसने प्रेमिका पर गुस्सा किया तो उसने अपने पर्स से जहर की छोटी बोतल निकाली। यह देख युवक के होश उड़ गए। वह बीच सड़क पर हाथ जोड़कर उसे मनाने लगा। यह नजारा देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। 

    लोगों को जैसे ही बात समझ में आई तो वह भी उसे जहर पीने से रोकते रहे। इसी बीच युवक ने किसी तरह से प्रेमिका के हाथ से जहर की बोतल छीन ली और उसे सड़क पर फेंक कर तोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने भी राहत की सांस ली। युवक ने किसी तरह से मिन्नतें कर उसे मना लिया और उसे बाइक पर लेकर वहां से चला गया। 

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका से हुई अनबन पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम

    यह भी पढ़ें: पति से अलग रह रही महिला के घर पहुंचकर बेटे ने लगाई फांसी

    यह भी पढ़ें: सुसाइड नोट पर दुख भरी दास्तान लिख युवक ने लगाई फांसी