Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजारों में बिखरी दीपावली की रौनक, चाइनिज उत्पाद से मुंह फेरा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 26 Oct 2016 07:30 AM (IST)

    शिक्षानगरी के बाजारों में दीपावली की रौनक बिखर गई। जगह-जगह घर को भव्य रूप देने के लिए सजावटी सामान, देवी-देवताओं की मूर्तियों, लड़ियों आदि के स्टॉल सज गए हैं।

    Hero Image

    रुड़की, [जेएनएन]: शिक्षानगरी के बाजारों में दीपावली की रौनक बिखर गई। जगह-जगह घर को भव्य रूप देने के लिए सजावटी सामान, देवी-देवताओं की मूर्तियों, लड़ियों आदि के स्टॉल सज गए हैं। लोगों ने रोशनी के इस पर्व के लिए खरीदारी करना शुरू कर दिया है। इस बार चाइनिज उत्पाद से लोगों ने भी मुंह फेरा हुआ है।
    शहर के मेन बाजार, सिविल लाइंस, बीटी गंज बाजार, नेहरू स्टेडियम के समीप के अलावा रामनगर नगर, आजाद नगर सहित शहर के अन्य छोटे बाजारों में भी दीपावली की चहल-पहल देखने को मिल रही है। दीपावली को लेकर दुकानदार और ग्राहक दोनों ही उत्साहित नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-पहली बार देशवासियों के साथ मनाएंगे ईको फ्रेंडली दीपावली, नहीं करेंगे आतिशबाजी
    रंग-बिरंगे और विभिन्न आकारों में बंदनवार, झालर, दरवाजे पर लगाने के लिए मोतियों की लडिय़ां, सजावटी फूल, दीपावली लिखे स्टीकर आदि की भरमार है। वहीं माता लक्ष्मी, भगवान गणेश आदि देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्टॉलों में सजी हुई हैं। हालांकि अभी दीपावली को चार दिन शेष हैं, लेकिन लोगों ने पूजन सामग्री और घर को आकर्षक रूप देने के लिए सजावटी सामानों की खरीददारी भी आरंभ कर दी है।

    पढ़ें-लाचारी छोड़कर हौसले ने जगाया विश्वास, हारे मुश्किल भरे हालात
    उधर, बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने, बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण सड़कें तंग होने और अव्यवस्थित तरीके से वाहनों की पार्किंग होने की वजह से ग्राहकों को दिनभर में कई बार जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है।

    पढ़ें-नशे के खिलाफ आवाज उठाकर महिलाओं के लिए 'परमेश्वर' बनी परमेश्वरी
    चाइनीज लड़ियों से लोगों ने मुंह फेरा
    सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चाइना निर्मित उत्पादों से ग्राहकों ने मुंह फेर रखा है। बाजार में घर और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए चाइनीज लड़ियां तो देखने को मिल रही है, लेकिन इसके खरीददार बीते सालों के मुकाबले अपेक्षाकृत कम है।
    पढ़ें-महिलाओं के जीवन को 'अर्थ' दे रही उत्तराखंड की पुष्पा