Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरकी पैड़ी में भिखारियों की बढ़ती तादाद पर अंकुश लगाने को प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 23 Oct 2016 04:00 AM (IST)

    क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर बढ़ रही भिखारियों की तादाद को रोकने की मांग को लेकर हरकी पैड़ी पर प्रदर्शन किया।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: क्रांतिकारी जनसंघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने हरकी पैड़ी पर बढ़ रही भिखारियों की तादाद को रोकने की मांग को लेकर हरकी पैड़ी पर प्रदर्शन किया। मांग पूरी न होने ओर मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
    इस मौके पर मोर्चा के पदाधिकारी विनोद मिश्रा ने कहा कि हरकी पैड़ी पर आने वाले यात्री भिखारियों को वस्त्र, भोजन आदि प्रदान करते हैं। इस दौरान भिखारी आपस में ही लड़ कर यात्रियों के साथ भी अभद्रता करते हैं। इससे हरिद्वार आने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भीख मांगकर सीएम के भेजे एक हजार रुपये
    उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी क्षेत्र, अपर रोड व मोती बाजार आदि में आवारा पशुओं की संख्या भी लगातर बढ़ रही हैं। आवारा पशुओं को रोकने में नगर निगम व प्रशासन विफल साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
    पढ़ें: उत्तरकाशी में गुस्साए ग्रामीणों ने गंगोत्री हाईवे किया जाम

    पढ़ें: बागेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन जारी

    पढ़ें: उत्तराखंड: वित्तमंत्री को घेरने जा रहे मिंडा श्रमिकों को पुलिस ने रोका

    पढ़ें-अल्मोड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्यबहिष्कार जारी