उत्तराखंड: वित्तमंत्री को घेरने जा रहे मिंडा श्रमिकों को पुलिस ने रोका
रुद्रपुर की मिंडा कंपनी के श्रमिकों को फिर से नौकरी पर रखने और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश के आवास पर कूच का प्रयास किया।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: रुद्रपुर की मिंडा कंपनी स्थित श्रमिक कंपनी से निकाले गए श्रमिकों को फिर से नौकरी पर रखने और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।
उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर और नैनीताल जनपद स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती श्रमिक भूख हड़ताल पर डटे हैं। इसी क्रम में रविवार 16 अक्टूबर को उत्तराखंड के वित्त मंत्री इंदिरा हृदयेश के आवास पर घेराव के लिए सभी श्रमिक रामलीला मैदान में जमा हुए।
पढ़ें: बागेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आंदोलन जारी
इसकी भनक पुलिस को लग गई। इससे पहले कि श्रमिक वित्त मंत्री के आवास की ओर कूच करते, पुलिस बल ने श्रमिकों को रामलीला मैदान में ही रोक लिया। इससे श्रमिकों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोक-झोंक हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।