आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भीख मांगकर सीएम के भेजे एक हजार रुपये
सरकारी कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से भीख मांगी।
गोपेश्वर, [जेएनएन]: सरकारी कर्मचारी घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों से भीख मांगी। इस दौरान एक हजार रुपए भीख में एकत्रित हुए। यह राशि मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट के माध्यम से भेजी गई। कार्यकत्रियों के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी ने अपना समर्थन दिया है।
गौरतलब है कि सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मिनी कार्यकत्रियों को समान कार्य के लिए समान वेतन, मिनी कार्यकत्रियों का सुपरवाइजर पद पर पदोन्नति समेत अन्य मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सभी विकासखंडों में धरना दे रही हैं।
पढ़ें-रानीखेत में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
दशोली ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को भी धरने पर डटी रही। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने धरना स्थल कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर पेट्रोल पंप तक लोगों से भीख मांगी। कार्यकत्रियों का कहना था कि सरकार के पास यदि कार्यकत्रियों के लिए काम के बदले उचित धनराशि नहीं है तो कार्यकत्रियां भीख मांगकर भी सरकार को पैसा देने के लिए तैयार हैं।
पढ़ें-अल्मोड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्यबहिष्कार जारी
इस दौरान कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी व प्रदर्शन किया। कांग्रेस सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष ताजवर सिंह रावत ने धरना देकर कार्यकत्रियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर आशा थपलियाल, रंजना बिष्ट, गीता देवी, ङ्क्षबदु भट्ट समेत कई कार्यकत्रियां शामिल थी।
पढ़ें: उत्तरकाशी में गुस्साए ग्रामीणों ने गंगोत्री हाईवे किया जाम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।