Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमों की अनदेखी कर पट्टे खोले तो, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2016 07:06 PM (IST)

    मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी ने शासन-प्रशासन को एक बार फिर सचेत किया है कि अगर नियमों की अनदेखी कर पट्टे खोले गये तो इसके गंभीर परिणाम उनको भुगतने होंगे।

    हरिद्वार। मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी ने शासन-प्रशासन को एक बार फिर सचेत किया है कि अगर नियमों की अनदेखी कर पट्टे खोले गये तो इसके गंभीर परिणाम उनको भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि पट्टे धारकों की ओर से चुगान खुलवाने की मांग पर मातृ सदन आंदोलन करेगा और किसी भी कीमत पर रायवाला से लेकर भोगपुर तक खनन नहीं होने दिया जाएगा। यह बात उन्होंने मातृ सदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड: विधायक भीमलाल पर फिर लटकी तलवार

    आज मातृ सदन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी भोगपुर में जन सुनवाई के दौरान खनन समर्थकों की समस्याएं सुनने तो पहुंचे, लेकिन उन्हें खनन समर्थकों की समस्या न सुनकर बीमार पड़े स्वास्थ्य विभाग पर ही ध्यान देना चाहिए। इस तरह खनन समर्थकों की समस्या सुनन हास्यास्पद है।

    पढ़ें:-उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के जवाब से सीबीआइ संतुष्ट नहीं

    मातृ सदन ने चुगान पर जन सुनवाई का भी विरोध किया है। कहा खनन से संबंधित जन सुनवाई में स्वास्थ्य मंत्री का क्या काम। स्वास्थ्य विभाग बीमार है स्वास्थ्य मंत्री उसको लेकर जन सुनवाई करें तो बेहतर होगा। स्वामी शिवानंद ने कहा कि किसी भी रूप में खनन चुगान की अनुमति मिली तो मातृ सदन तपस्या के लिए मजबूर होगा।

    पढ़ें:-उत्तराखंड: पीडीएफ ने बढ़ाया सियासी तापमान