Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: विधायक भीमलाल पर फिर लटकी तलवार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 01:14 PM (IST)

    भाजपा के विधायक भीमलाल आर्य पर एक बार फिर दलबदल कानून की तलवार लटक गई। बीती दस मई को फ्लोर टेस्ट में भीमलाल ने हरीश रावत के पक्ष में मतदान किया था। भाजपा ने व्हिप उल्लंघन मामले में भीमलाल के खिलाफ विधानसभा में याचिका दाखिल की है।

    देहरादून। बीती दस मई को फ्लोर टेस्ट में हरीश रावत के पक्ष में मतदान करने वाले भाजपा के विधायक भीमलाल आर्य पर एक बार फिर दलबदल कानून की तलवार लटक गई। भाजपा के मुख्य सचेतक मदन कौशिक ने विधायक आर्य के विरुद्ध व्हिप उल्लंघन के मामले में विधानसभा में याचिका दाखिल की है। उन्होंने सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र को याचिका सौंपी। उधर, भाजपा के इस कदम के बाद अब कांग्रेस भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाली अपनी विधायक रेखा आर्य के विरुद्ध जल्द याचिका दाखिल कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-बागियों के आने से पार्टी होगी मजबूत: कोश्यारी
    टिहरी गढ़वाल की घनसाली विधानसभा सीट से विधायक भीमलाल आर्य पूर्व में भी व्हिप उल्लंघन के मामले में पार्टी द्वारा दलबदल कानून के तहत दाखिल याचिका का सामना कर चुके हैं। इससे पहले पार्टी के मुख्य सचेतक मदन कौशिक ने गत 18 मार्च को सदन में अनुपस्थित रहने पर उन पर व्हिप उल्लंघन का आरोप लगाते हुए स्पीकर के समक्ष याचिका दाखिल की थी। हालांकि, इस मामले की सुनवाई के दौरान भाजपा व्हिप की सूचना विधायक आर्य को देने संबंधी पुख्ता साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाई और स्पीकर द्वारा याचिका को खारिज कर दिया गया।

    पढ़ें-भाजपा में बगावती सुर, वरिष्ठ नेता ने दी प्रदेश अध्यक्ष को आत्महत्या की सलाह
    अलबत्ता, इस बार भाजपा ने पूर्व में हुई गलती से सबक लेते हुए विधायक आर्य के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्य जुटाए हैं। दस मई को फ्लोर टेस्ट से पहले पार्टी द्वारा उनके आवास पर व्हिप की सूचना चस्पा की गई थी, जबकि डीएम, सचिव विधानसभा के माध्यम से भी उन्हें सूचना भेजी गई थी। समाचार पत्रों में भी इस बाबत सूचना का प्रकाशन कराया गया। मुख्य सचेतक मदन कौशिक ने सोमवार को सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र के समक्ष विधायक आर्य के खिलाफ याचिका दाखिल की।
    उन्होंने कहा कि इस बार विधायक आर्य के विरुद्ध पुख्ता साक्ष्यों के साथ याचिका दाखिल की गई है। उम्मीद है स्पीकर की ओर से इस पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, भाजपा के इस कदम के बाद अब कांग्रेस भी पार्टी विधायक रेखा आर्य के विरुद्ध व्हिप उल्लंघन के आरोप में याचिका दाखिल कर सकती है। दस मई को कांग्रेस विधायक रेखा आर्य ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया था। कांग्रेस की मुख्य सचेतक डॉ. इंदिरा हृदयेश ने बताया कि अभी विधायक रेखा आर्य के विरुद्ध याचिका दाखिल नहीं की गई है। जल्द ही इस बाबत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

    पढ़ें-उत्तराखंड को कांग्रेस और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य है बनाना