Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बागियों के आने से पार्टी होगी मजबूत: कोश्यारी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 20 May 2016 01:03 PM (IST)

    भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कांग्रेस के बागियों के पार्टी में आने से कोई अंतर्कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि इनके आने से भजपा का परिवार बढ़ रहा है और प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी।

    खटीमा। भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि कांग्रेस के बागियों के पार्टी में आने से कोई अंतर्कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि इनके आने से भजपा का परिवार बढ़ रहा है और प्रदेश में पार्टी मजबूत होगी।
    पीडब्लूडी के अतिथि गृह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सीबीआई जांच से क्यों भाग रहे हैं। इसका सीधा अर्थ है कि वह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं।
    उन्होंने कहा कि बसपा ने फ्लोर टेस्ट के अंतिम समय में साथ छोड़ दिया था। इसी वजह से फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस को बहुमत मिल गया।
    उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा दो तिहाई सीटें लेकर सत्ता में आएगी। इस मौके पर विधायक पुष्कर सिंह धामी, हिमांशु बिष्ट, भुवन जोशी, दीपक तिवारी, अमित पांडे आदि मौजूद थे।
    पढ़ें-उत्तराखंड: आगामी चुनाव में स्टिंग बनेगा भाजपा का बड़ा हथियार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें