उत्तराखंड: आगामी चुनाव में स्टिंग बनेगा भाजपा का बड़ा हथियार
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन व रावत सरकार के कथित घपले-घोटाले भाजपा के प्रमुख हथियार होंगे।
देहरादून। उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन व रावत सरकार के कथित घपले-घोटाले भाजपा के प्रमुख हथियार होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप व प्रमुख नेताओं की बैठक में इस भावी रणनीति पर मुहर लग चुकी है।
राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा की यह आक्रामक रणनीति सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलों में इजाफा कर सकती है। उधर, सीबीआइ द्वारा राज्य कैबिनेट के फैसले को खारिज किए जाने से भी भाजपा को इस दिशा में राहत मिली है।
उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है, तो मिशन-2017 के लिए पार्टी ने आक्रामक रणनीति को भी अंतिम रूप दे दिया है। नई दिल्ली में बीते रोज हुई कोर ग्रुप की बैठक में पार्टी हाईकमान ने भी साफ संकेत दे दिए हैं कि विधानसभा चुनाव में उसका मुख्य हथियार मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग आपरेशन होगा।
यही वजह है कि भाजपा ने स्टिंग की सीडी गांव-गांव तक दिखाने को इस नई रणनीति का हिस्सा बनाया है। हालांकि, हरीश रावत सरकार के कथित भ्रष्टाचार व घपले-घोटालों का भी भाजपा अब जमकर ढोल पीटेगी।
इसके तहत भाजपा ने आपदा घोटाला, आबकारी घोटाला, अवैध खनन, सिडकुल जमीन घोटाला, नारी निकेतन प्रकरण व नैनीसार प्रकरण जैसे कई चुनावी तीर अपने तरकश में सजा लिए हैं। पार्टी हाईकमान ने अपनी इस रणनीति को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश संगठन को ठोस कार्यक्रमों की फेहरिस्त तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।
जाहिर है भाजपा की यह आक्रामक रणनीति सत्तारूढ़ कांग्रेस व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ा सकती है।
पढ़ें:- सीबीआइ ने बढ़ाईं हरीश रावत की मुश्किलें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।