Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्‍था की डुबकी

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    गुरुवार को पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने हरिद्वार में मोक्षदायिनी गंगा में स्नान के साथ ही दान-पुण्य कर मोक्ष की कामना की। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: पौष पूर्णिमा पर सुबह से ही हरिद्वार की हृदयस्थली हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने मोक्षदायिनी गंगा में स्नान के साथ ही दान-पुण्य कर मोक्ष की कामना की।

    हरकी पैड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर पौष पूर्णिमा का स्नान सुबह से ही शुरू हो गया है। इस दौरान गंगा घाटों पर कहीं आरती हो रही है तो कही भक्ति भाव में लीन भक्त नजर आ रहे हैं। ऐसी मान्यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन से ही सभी तैंतीस कोटि देवी-देवता भी गंगा तटों पर आकर एक महीने के लिए अदृश्य रूप से यहां विराजमान हो जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: गडोरा में चल रहा पांडव नृत्य, पांडवों ने किया गंगा स्नान

    हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, कुशावर्त घाट, वेद निकेतन घाट, शालीग्राम घाट, लोक नाथ घाट आदि पर दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने दान कर घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना है। शुक्रवार को भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है।

    यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में घंडियाल देवता का पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान