स्वाधीनता दिवस के लिए देहरादून और हरिद्वार में अलर्ट
खुफिया रिपोर्टों के बाद दून और हरिद्वार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएम गणपति ने इसकी पुष्टि की है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: पिछले दिनों आतंकियों के देहरादून और हरिद्वार कनेक्शन सामने आने के बाद स्वाधीनता दिवस के लिए अभी से राज्यभर में खास सतर्कता बरती जा रही है। खुफिया रिपोर्टों के बाद दून और हरिद्वार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के पुलिस महानिदेशक एमएम गणपति ने इसकी पुष्टि की।
काबिलेगौर है कि इस साल जनवरी में आइएसआइएस से ताल्लुक रखने के आरोप में हरिद्वार जिले में रुड़की के ग्रामीण क्षेत्र से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इनके आतंकी कनेक्शनों का पता चला था।
पढ़ें-ऋषिकेश में कांग्रेस नेता की दुकान और कार्यालय से हजारों का सामान उड़ा गए चोर
सुरक्षा एजेंसियों ने इनकी निशानदेही पर विस्फोटक भी बरामद किया था। जांच में तब यह बात भी सामने आई कि आइएसआइएस के इशारे पर संदिग्धों ने हरिद्वार, रुड़की और देहरादून में रेकी की थी। उनकी योजना अर्द्धकुंभ में धमाका करने की थी।
हालांकि, हरिद्वार और देहरादून पहले से ही आतंकियों की हिट लिस्ट में शामिल रहा है, लेकिन संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद मामला और संवेदनशील माना जाने लगा। सूत्रों के अनुसार खुफिया तंत्र की रिपोर्टों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के लिए पूरे राज्य में सतर्कता बरती जा रही है।
पढ़ें-चोरों ने भगवान का दर भी नहीं छोड़ा, सुरकंडा मंदिर से उड़ा ले गए ये सामान..
देहरादून और हरिद्वार को अलर्ट पर रखा गया है। बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है। हरिद्वार में हरकी पैड़ी, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, मंसा देवी मंदिर और चंडी देवी मंदिर आदि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष निगरानी की जा रही है।
हालांकि अलर्ट के बारे में एसएसपी राजीव स्वरूप का कहना है कि एहतियातन ऐसा किया गया है। इधर, देहरादून में राज्य और केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर खास निगरानी रखी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।