Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में चोरी की केबल के साथ पुलिस ने एक को दबोचा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 12:34 PM (IST)

    पुलिस ने बिजली तार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन लाख कीमत का तीन सौ मीटर तार (केबल) बरामद किया।

    नैनीताल, [जेएनएन]: पुलिस ने बिजली तार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन लाख कीमत का तीन सौ मीटर तार (केबल) बरामद किया। उससे दो अन्य साथी अभी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े पाए। उनके पास 500 मीटर तार बताया जा रहा है।
    पुलिस के अनुसार तार चोर गिरोह के सदस्य यहां से तार चोरी कर मुरादाबाद ले जाकर बेचते थे। मुरादाबाद के फसाहत हुसैन निवासी ग्राम सकटू नगला ठेकेदार है। उसका शहर के समीपवर्ती इलाकों में बिजली की पुरानी लाइन बदलने के काम का ठेका हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-सिंचाई विभाग के खाली कार्यालय से खिड़कियों की ग्रिल ले उड़े चोर
    15 जुलाई को फसाहत का नारायण नगर से 11 केवी का 800 मीटर तार चोरी हुआ। इसका मुकदमा मल्लीताल कोतवाली में लिखाया गया। इसके बाद एसआई कश्मीर सिंह व राहुल राठी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। कल कालाढूंगी रोड मंगोली जाने वाले रास्ते में एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा।

    पढ़ें-चोरों ने भगवान का दर भी नहीं छोड़ा, सुरकंडा मंदिर से उड़ा ले गए ये सामान..
    सख्ती से पूछताछ पर 300 मीटर और उसके साथियों द्वारा 500 मीटर तार चोरी करना कबूला। पकड़ा गया आरोपी मो. हसनैन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी भोपुर, रुस्तंगिरि तिगड़ी थाना भोजपुर मुरादाबाद है। उसकी निशानदेही पर 300 मीटर तार बरामद कर लिया गया। आज एसपी सिटी हरीश सती ने घटना का खुलासा किया।

    पढ़ें-ऋषिकेश में कांग्रेस नेता की दुकान और कार्यालय से हजारों का सामान उड़ा गए चोर

    पढ़ें-बाइक सवार बदमाशों से महिला भिड़ी, तमंचा लहराकर फरार हुए बदमाश

    पढ़ें-फेरी लगाने वाले को रास्ते पर रोक कर दो युवकों ने की ऐसी हरकत...