चार साल की बच्ची लापता, पड़ोसी पर लगाया अपहरण का आरोप
सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने पड़ोसी युवती पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज ...और पढ़ें

हरिद्वार, [जेएनएन]: सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने पड़ोसी युवती पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम वानगांव मिर्जापुर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी सीताराम सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। वह किराए पर परिवार समेत ब्रहमपुरी में रहता है।
यह भी पढ़ें: रामनगर से अपहृत किशोर ने बदमाशों को दिया चकमा
सीताराम के मुताबिक वह 24 जनवरी को फैक्ट्री में गया था। उसकी चार वर्षीय बेटी रचना घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वह लापता हो गई। दोपहर जब घर पहुंचने पर उसने बच्ची को नहीं देखा तो इधर उधर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन रचना का पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें: प्रेमिका को बंधक बनाकर तीन दिनों तक करता रहा दुष्कर्म
सीताराम ने सिडकुल थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी दी। सीताराम ने पड़ोस में किराअ पर रहने वाली युवती सुषमा पर रचना का अपहरण करने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुषमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।