Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल की बच्ची लापता, पड़ोसी पर लगाया अपहरण का आरोप

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने पड़ोसी युवती पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज ...और पढ़ें

    Hero Image
    चार साल की बच्ची लापता, पड़ोसी पर लगाया अपहरण का आरोप

    हरिद्वार, [जेएनएन]: सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। बच्ची के पिता ने पड़ोसी युवती पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

    जानकारी के मुताबिक ग्राम वानगांव मिर्जापुर शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश निवासी सीताराम सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। वह किराए पर परिवार समेत ब्रहमपुरी में रहता है।

    यह भी पढ़ें: रामनगर से अपहृत किशोर ने बदमाशों को दिया चकमा

    सीताराम के मुताबिक वह 24 जनवरी को फैक्ट्री में गया था। उसकी चार वर्षीय बेटी रचना घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वह लापता हो गई। दोपहर जब घर पहुंचने पर उसने बच्ची को नहीं देखा तो इधर उधर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन रचना का पता नहीं चल सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका को बंधक बनाकर तीन दिनों तक करता रहा दुष्कर्म

    सीताराम ने सिडकुल थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी दी। सीताराम ने पड़ोस में किराअ पर रहने वाली युवती सुषमा पर रचना का अपहरण करने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सुषमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें: अपहरण के बाद पांच वर्षीय मासूम की हत्या, शव नहर में फेंका