प्रेमिका को बंधक बनाकर तीन दिनों तक करता रहा दुष्कर्म
शादी का झांसा देकर एक युवक अपनी प्रेमिका को घर से भगाकर अपने रिश्तेदार के घर ले गया। जहां बंधक बनाकर उसने तीन दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर पकड़े जाने के डर से भाग गया।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: इंदिरानगर में रहने वाला एक युवक शादी का झांसा देकर मोहल्ले में रहने वाली युवती को लेकर फरार हो गया। युवती को किच्छा, उधमसिंह नगर में एक रिश्तेदार के घर में बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। जब लड़की के परिवारवालों को युवती की लोकेशन मिली। होने का पता लगा तो उसे लेने पहुंचे। वहां उसका हाल देखकर उनकी आंखे फटी-फटी रह गई।
थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि हल्द्वानी निवासी युवक व युवती के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। एक जनवरी की सुबह युवती लापता हो गई। पिता की तहरीर पर थाने में युवती की गुमशुदगी दर्ज की गई।
पढ़ें: महिला से पति के दोस्त ने बनाए संबंध, गभर्वती होने पर मुकरा अपना वादा
वहीं परिवार वालों को पता लगा कि युवती को मोहल्ले में ही रहने वाला एक युवक भगा ले गया है और किच्छा में अपने एक रिश्तेदार के घर पर रखा है। तीन जनवरी को परिवार वाले वहां पहुंचे तो युवती बरामद हो गई, जबकि युवक फरार था। परिवार वाले उसे ले आए हैं। युवती ने परिजनों को बंधक बनाकर दुष्कर्म की जानकारी दी है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।