किराए पर कमरा देखने के बहाने घर में घुसा, किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास
इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर तैनात दुष्कर्मी कमरा देखने के बहाने घर में घुसा और किशोरी को अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
जोशीमठ, [जेएनएन]: किराए पर कमरा देखने के लिए एक व्यक्ति घर में घुसा और नाबालिक को अकेला देखकर उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी चमोली जनपद के राजकीय पालीटेक्निक ढाक जोशीमठ का क्लर्क बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम जोशीमठ विकासखंड के एक गांव में नाबालिक को घर पर अकेला देखकर लिपिक पद पर तैनात मातवर सिंह नेगी पुत्र गंगा सिंह नेगी उसके घर में घुस गया।
पढ़ें: शादी करूंगा कहकर नाबालिग को ले गया खेत में, दुष्कर्म के बाद वादे से मुकरा
आरोपी ग्राम न्याणगढ़ पट्टी कंड्यारस्यूं पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। बताया कि इस दौरान नाबालिक की मां जंगल में चारापत्ती लेने गई थी तथा पिताजी जोशीमठ नगर में घरेलू सामान की खरीददारी के लिए गए हुए थे।
पढ़ें: शादी करुंगा कहकर युवती संग लिव इन में रह रहा था युवक, अब मुकरा
इसी दौरान लिपिक द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। नाबालिक की मां जब जंगल से घर आई तब जाकर उसने आपबीती अपनी मां को सुनाई। नाबालिक के अभिभावकों ने जोशीमठ कोतवाली में मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी लिपिक को गिरफ्तार किया।
पढ़ें: देहरादून में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध पोस्को अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। कोतवाली प्रभारी एसआइ संतोष सेमवाल ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को जिला कारागार भेज दिया गया है।
पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।