अपहरण के बाद पांच वर्षीय मासूम की हत्या, शव नहर में फेंका
फिरौती के लिए पांच वर्षीय मासूम का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
रुद्रपुर, [जेएनएन]: फिरौती के लिए अपहृत किए गए पांच साल के मासूम की गला घोंट हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को नहर में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया।
गत शाम बंगाली इंदूर कॉलोनी से पांच वर्षीय अंकित पाल पुत्र सुनील का घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। अपहरण की सुचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया था। रात भर पुलिस बच्चे की तलाश में भटकती रही।
पढ़ें-बाजपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने महिला की हत्या की
इस बीच अपहरण करने वालों ने सुनील को फोन कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस को सुनील के यहां काम करने वाले दो लोगों पर शक हुआ। इस पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने बताया कि बिलासपुर के दो साथियों की मदद से उन्होंने अंकित का अपहरण कर लिया था।
पढ़ें-देहरादून में भाई ने बहन की हत्या कर आत्महत्या कर ली
अंकित ने उन्हें पहचान लिया था। इस पर उन्होंने अंकित की हत्या कर दी। उसके बाद शव को उन्होंने राजपुरा रेलवे क्रासिंग के पास नहर में फेंक दिया। रूद्रपुर पुलिस ने बिलासपुर पुलिस की मदद से शव को नहर से बरामद कर लिया।
पढ़ें-अपशब्द कहने से मना किया तो चाकू मारकर कर दी हत्या
शहर में उबाल, सजा को लेकर धरना
पांच साल के बच्चे का अपहरण और हत्या के बाद शहर से लोगों में गुस्सा देखा गया। हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में लोग इंदिरा बंगाली कॉलोनी में धरने पर बैठ गए। मोहल्ले के लोगों के साथ विधायक राजकुमार ठुकराल, दर्जाधारी तिलक राज बेहड़ ने धरना दिया। इसके साथ ही कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन भी किया।
पढ़ें: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमले के बाद युवक ने खुद को मारी गोली
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।