Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना बताए घर से लापता हुआ किशोर, कुछ घंटों बाद नाले में मिला शव

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Sep 2016 07:30 AM (IST)

    हरिद्वार में लापता एक किशोर का तेज नाले में शव मिला। वह बीती शाम से घर नहीं पहुंचा था।

    हरिद्वार, [जेएनएन]: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद स्थित बहादराबाद में लापता एक किशोर का तेज नाले में शव मिला। वह बीती शाम से घर नहीं पहुंचा था।
    पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम तीन बजे जमालपुर खर्द निवासी हर्ष पुत्र मुकेश (17 वर्ष) घर से बिना बताये अपने साथियो के साथ रिसर्च कालोनी बहादराबाद के तेज नाले पर नहाने चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: नदी में नहाते हुए युवक डूबा, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू; लेकिन...
    जब वह काफी देर तक घर नही पहुंचा तो उसके परिजनों को उसकी फिक्र होने लगी। जब उसका कुछ पता नही चला तो परिजनों ने उसकी लापता होने की पुलिस को सूचना दी। परिजन जब उसे ढूढ़ रहे थे तो उसके कपड़े तेज नाले के पास मिले। उन्होंने उसी वक्त पुलिस को सूचना दी।

    पढ़ें: गंगनहर में नहाते समय युवक लापता, गोताखोर तलाश में जुटे
    पुलिस की मदद से उसके परिजनों को तेज नाले में उसका शव मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है।

    पढ़ें:-गंगा में बह रही महिला को लोगों ने निकाला बाहर, नहीं बच सकी जान

    पढ़ें:-जंगल से चारा लेकर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में गिरी, लापता