जंगल से चारा लेकर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में गिरी, लापता
भिक्कमपुर क्षेत्र में जंगल से चारा लेकर घर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में जा गिरी। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में वह लापता हो गई।

हरिद्वार, [जेएनएन]: भिक्कमपुर क्षेत्र में जंगल से चारा लेकर घर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में जा गिरी। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में वह लापता हो गई।
युवती के गंगा में बहने की सूचना पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। यह वाक्या रणजीतपुर गांव के पास हुआ।
पढ़ें-गंगा में बह रही महिला को लोगों ने निकाला बाहर, नहीं बच सकी जान
गांव निवासी राजकुमार की 19 वर्षीय बेटी रविता मां के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। वापस लौटते हुए रविता का पैर फिसल गया और वह गंगा में जा गिरी। उसे नदी में बहते देख मां ने शोर मचाया तब तक वह नजरों से ओझल हो चुकी थी।
पढ़ें:-एक दिन पहले नदी में डूबा छात्र, एक किलोमीटर दूर मिला शव
आसपास के लोगों ने भी उसे तलाशने का प्रयास किया। साथ ही सूचना पर गोताखोर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के जवानों ने भी युवती को काफी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।