Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल से चारा लेकर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में गिरी, लापता

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2016 04:00 PM (IST)

    भिक्कमपुर क्षेत्र में जंगल से चारा लेकर घर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में जा गिरी। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में वह लापता हो गई।

    Hero Image

    हरिद्वार, [जेएनएन]: भिक्कमपुर क्षेत्र में जंगल से चारा लेकर घर लौट रही युवती पैर फिसलने से गंगा में जा गिरी। देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में वह लापता हो गई।
    युवती के गंगा में बहने की सूचना पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और उसकी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। यह वाक्या रणजीतपुर गांव के पास हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-गंगा में बह रही महिला को लोगों ने निकाला बाहर, नहीं बच सकी जान
    गांव निवासी राजकुमार की 19 वर्षीय बेटी रविता मां के साथ जंगल में चारा लेने गई थी। वापस लौटते हुए रविता का पैर फिसल गया और वह गंगा में जा गिरी। उसे नदी में बहते देख मां ने शोर मचाया तब तक वह नजरों से ओझल हो चुकी थी।

    पढ़ें:-एक दिन पहले नदी में डूबा छात्र, एक किलोमीटर दूर मिला शव
    आसपास के लोगों ने भी उसे तलाशने का प्रयास किया। साथ ही सूचना पर गोताखोर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस के जवानों ने भी युवती को काफी तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

    पढ़ें-लधिया नदी मे डूबने से पति की मौत, पत्नी बालबाल बची

    पढ़ें-नहाने के दौरान कोसी नदी में बहा युवक, चार किमी दूर मिला शव