गंगा में नहाते समय श्रद्धालु डूबा, राफ्टिंग गाइड की बहादुरी से बची जान
लक्ष्मण झूला में गंगा में नहाते वक्त हरियाणा का एक युवक अचानक तेज बहाव में बह गया। खतरनाक रैपिड के बीच गुजर रही राफ्ट के गाइड ने बहादुरी का परिचय देते हुए इस युवक को बचा लिया।
ऋषिकेश, जेएनएन। लक्ष्मण झूला में गंगा में नहाते वक्त हरियाणा का एक युवक अचानक तेज बहाव में बह गया। खतरनाक रैपिड के बीच गुजर रही राफ्ट के गाइड ने बहादुरी का परिचय देते हुए इस युवक को बचा लिया।
गंगा में काफी लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। कई लोग राफ्टिंग का आनंद उठा रहे हैं। दोपहर के वक्त लक्ष्मण झूला घाट पर नहा रहे मनोज कुमार 35 वर्ष निवासी रोहतक हरियाणा अचानक तेज बहाव में बहने लगा।
यह युवक लक्ष्मण झूला के समीप हिल्टन रैपिड तक बहते हुए पहुंच गया। इस दौरान शिवालिक एडवेंचर कंपनी की राफ्ट लेकर गाइड जयेंद्र राणा वहां से गुजर रहा था। गाइड जयेंद्र ने बहादुरी का परिचय देते हुए हरियाणा के इस युवक को डूबने से बचाया और परिजनों तक पहुंचाया।
पुलिस ने डूबती बच्ची को बचाया
मुनिकीरेती थाने पर तैनात फ्लड कंपनी के जवानों दोपहर नाव घाट पर छह वर्षीय बच्ची की को डूबने से बचा लिया। घटनाक्रम के मुताबिक हेमंत उपाध्याय निवासी उत्तम नगर दिल्ली नाव घाट मुनी की रेती घूमने के लिए आए थे। अचानक उनकी छह वर्षीय लड़की समाया का पैर फिसल गया और वह नदी में बहने लगी।
इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात फ्लड कंपनी के नायक उत्तम सिंह भंडारी कांस्टेबल मुकेश, कॉस्टेबल राकेश का पंकज जखमोला ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में छलांग मारकर करीब 50 मीटर दूरी से सकुशल बाहर निकाल लिया। परिजनों ओर मौके पर मौजूद यात्रियों ने बच्ची की जान बचाने को लेकर पुलिस की बहादुरी प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें: गंगा में बहकर दूसरी तरफ जंगल में पहुंचा युवक, टापू में काटी रात; सकुशल निकाला
यह भी पढ़ें: युवक ने लगाई गंगा को तैरकर पार करने की शर्त, बीच रास्ते में डूबा
यह भी पढ़ें: गंगा में डूब रही युवती और दो युवकों को जल पुलिस ने बचाया
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।