Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने लगाई गंगा को तैरकर पार करने की शर्त, बीच रास्ते में डूबा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jun 2019 09:34 AM (IST)

    हरियाणा से ऋषिकेश में रेसलिंग प्रतियोगिता में शामिल होने आए दो दोस्तों में गंगा पार करने की शर्त लगी। एक दोस्त ने गंगा पार कर ली मगर दूसरा गंगा की धार ...और पढ़ें

    Hero Image
    युवक ने लगाई गंगा को तैरकर पार करने की शर्त, बीच रास्ते में डूबा

    ऋषिकेश, जेएनएन। हरियाणा से ऋषिकेश में रेसलिंग प्रतियोगिता में शामिल होने आए दो दोस्तों में गंगा पार करने की शर्त लगी। एक दोस्त ने गंगा पार कर ली मगर दूसरा गंगा की धारा में डूब गया। जिसका पता नहीं चल पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कपिल (25 वर्ष) पुत्र हवा सिंह निवासी बहादुरगढ़,  झज्जर, हरियाणा और साहिल पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव गोरखपुर थाना भुना जिला फतेहाबाद हरियाणा  श्यामपुर ऋषिकेश में एक स्कूल में रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। 

    प्रतियोगिता के बाद दोनों लक्ष्मण झूला घूमने के लिए आए। जहां सार्इं घाट पर दोनों में नदी को तैरकर पार करने की शर्त लगी। साहिल तो दूसरी ओर पहुंच गया, लेकिन कपिल दूसरे किनारे पर पहुंचने से पूर्व ही नदी में डूब गया। कपिल की तलाश के लिए जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया गया परंतु अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

    यह भी पढ़ें: गंगा में डूब रही युवती और दो युवकों को जल पुलिस ने बचाया

    यह भी पढ़ें: केदारनाथ रूट पर सेल्फी लेने के दौरान मंदाकिनी नदी में गिरा यात्री, लापता

    यह भी पढ़ें: ऑडी कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव गंगा में बहा, लापता

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप