युवक ने लगाई गंगा को तैरकर पार करने की शर्त, बीच रास्ते में डूबा
हरियाणा से ऋषिकेश में रेसलिंग प्रतियोगिता में शामिल होने आए दो दोस्तों में गंगा पार करने की शर्त लगी। एक दोस्त ने गंगा पार कर ली मगर दूसरा गंगा की धारा में डूब गया।
ऋषिकेश, जेएनएन। हरियाणा से ऋषिकेश में रेसलिंग प्रतियोगिता में शामिल होने आए दो दोस्तों में गंगा पार करने की शर्त लगी। एक दोस्त ने गंगा पार कर ली मगर दूसरा गंगा की धारा में डूब गया। जिसका पता नहीं चल पाया।
थाना मुनिकीरेती के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि कपिल (25 वर्ष) पुत्र हवा सिंह निवासी बहादुरगढ़, झज्जर, हरियाणा और साहिल पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव गोरखपुर थाना भुना जिला फतेहाबाद हरियाणा श्यामपुर ऋषिकेश में एक स्कूल में रेसलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे।
प्रतियोगिता के बाद दोनों लक्ष्मण झूला घूमने के लिए आए। जहां सार्इं घाट पर दोनों में नदी को तैरकर पार करने की शर्त लगी। साहिल तो दूसरी ओर पहुंच गया, लेकिन कपिल दूसरे किनारे पर पहुंचने से पूर्व ही नदी में डूब गया। कपिल की तलाश के लिए जल पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया गया परंतु अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।