Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडी कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव गंगा में बहा, लापता

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 05 May 2019 08:38 PM (IST)

    घूमने आए एक युवक का गंगाजल भरते हुए पैर फिसल गया और वो नदी में जा गिरा। एसडीआरएफ उसकी तलाश में जुटी है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑडी कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव गंगा में बहा, लापता

    ऋषिकेश, जेएनएन। तपोवन के समीप नीम बीच पर गंगाजल भरने के दौरान तेज बहाव की चपेट में आकर ऑडी कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव लापता हो गया। वह कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ ही टूर पर आया हुआ था। पुलिस, एसडीआरएफ, गोताखोरों ने तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से आंद नवाड़, मोटा हल्दू, हल्द्वानी नैनीताल निवासी मनोज भंडारी (34)पुत्र आनंद सिंह भंडारी दिल्ली में ऑडी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर तैनात है। मनोज भंडारी कंपनी के छह साथियों के साथ कंपनी की ओर से टूर पर ऋषिकेश आया था। वह सभी तपोवन स्थित अलोहा होटल में ठहरे थे। रविवार को सभी गंगा में नहाने के लिए नीम बीच पर चले गए। यहां नहाने के बाद मनोज भंडारी गंगा जल भरने के लिए दोबारा गंगा में गया था। इसी बीच तेज बहाव की चपेट में आकर वह गंगा में बह गया। उसके साथियों ने बचाने की कोशिश की मगर, सफलता नहीं मिली।

    सूचना पाकर चौकी प्रभारी कैलाश गेट विकेंद्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जल पुलिस के गोताखोरों और एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। राफ्ट की मदद से कांटे डालकर गंगा की गहराई में भी युवक की तलाश की गई। मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई। थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सोमवार को युवक की तलाश की जाएगी। युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। युवक का भाई मुकेश भंडारी व अन्य परिजन ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: विकासनगर में शक्तिनहर में नहाते समय दो छात्र डूबे, पुलिस कर रही उनकी तलाश

    यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिरा वाहन, चालक-परिचालक की मौत

    यह भी पढ़ें: शादी समारोह से लौट रहे ताऊ-भतीजे की सड़क हादसे में मौत

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप