Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी समारोह से लौट रहे ताऊ-भतीजे की सड़क हादसे में मौत

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 07:58 PM (IST)

    शादी समारोह से बाइक पर वापस लौट रहे ताऊ और भतीजे को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    शादी समारोह से लौट रहे ताऊ-भतीजे की सड़क हादसे में मौत

    भगवानपुर, जेएनएन। शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार ताऊ और भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। दरअसल, एक कार ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। इससे पहले की उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढंडेरी ख्वाजगीपुर गांव निवासी विजय कुमार (28 वर्ष) की भगवानपुर स्थित सम्राट मार्केट में रेडीमेट गारमेंट्स की दुकान है। सोमवार को विजय की बुआ की बेटी की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए विजय अपने ताऊ सुरेश (65 वर्ष) के साथ बाइक से सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र स्थित कबीरपुर मुजफराबाद गांव में गया था। दोनों शाम करीब चार बजे समारोह से वापस लौट रहे थे। जब दोनों भगवानपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुंचे तो पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त की थी कि दोनों बाइक के साथ दूर जाकर सड़क पर गिरे। 

    इसके बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोट आई। घायलों को अस्पताल ले जाया जाता इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही रिश्तेदार और परिचितों की भीड़ सिविल अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। आपको बता दें कि विजय कुमार की तीन साल पहले शादी हुई थी। विजय का चार माह का एक बेटा है। वहीं, मौके पर पहुंचे गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने किसी तरह से ग्रामीणों को शांत किया। अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। 

    यह भी पढ़ें: दो बाइक की हुई भिड़ंत, दो युवकों की हुई मौत

    यह भी पढ़ें: कपकोट से सूपी जा रही मैक्स 150 मीटर नीचे खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, चार गंभीर

    यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत