Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो हुए घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 08:13 PM (IST)

    देहरादून में मोथरोवाला में दून यूनिवर्सिटी से आगे गीतांजलि एन्‍क्लेव के पास दो बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हो गए।

    बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौत, दो हुए घायल

    देहरादून, जेएनएन।  नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के दून यूनिवर्सिटी-मोथरोवाला रोड पर गीतांजलि एनक्लेव के पास रविवार की देर रात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो युवकों घायल भी हुए, जिन्हें उपचार के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक अररिया (बिहार) के रहने वाले थे और यहां मजदूरी करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मो. युसुफ (20 वर्ष) पुत्र मो. मुर्शीद निवासी ग्राम कासीबाड़ी पंचायत सिसौना नंबर-दो थाना जोकीहाट अररिया व मो. वारिस (22 वर्ष) पुत्र मो. अशफाक निवासी ग्राम डेगा पोस्ट मैना थाना पलासी अररिया बाइक से दून यूनिवर्सिटी से मोथरोवाला की ओर जा रहे थे। बाइक युसुफ चला रहा था। उधर, ऋषभ शर्मा पुत्र प्रमोद शर्मा निवासी अजबपुर, एकता कॉलोनी नेहरू कॉलोनी अपने दोस्त सचिन रावत पुत्र केदार सिंह रावत निवासी विद्या विहार फेज-टू निकट रावत जनरल स्टोर कारगी चौक के साथ मोथरोवाला से दून यूनिवर्सिटी की ओर जा रहा था।

    गीतांजलि एनक्लेव के सामने मोड़ पर पर दोनों बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में युसुफ की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वारिस ने दून मेडिकल कॉलेज में देर रात दम तोड़ दिया। वहीं, सचिन रावत व ऋषभ शर्मा को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दोनों को ज्यादा चोटें नहीं आई थीं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। एसओ नेहरू कॉलोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि युसुफ व वारिस दोनों राजीवनगर मंगल बस्ती में किराये के कमरे में रहते थे। दोनों ही यहां मेहनत-मजदूरी करते थे।

    यह भी पढ़ें: कपकोट से सूपी जा रही मैक्स 150 मीटर नीचे खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, चार गंभीर

    यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

    यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में प्रधानाचार्य की मौत, अगले महीने बेटी को करना था विदा