Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सड़क हादसे में प्रधानाचार्य की मौत, अगले महीने बेटी को करना था विदा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 21 Apr 2019 08:59 PM (IST)

    टिहरी जिले के कंडीसौड़ के पास नगुण-भवान मोटर मार्ग पर नागराजाधार क्रेशर के पास स्विफ्ट डिजायर कार खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई।

    सड़क हादसे में प्रधानाचार्य की मौत, अगले महीने बेटी को करना था विदा

    टिहरी, जेएनएन। कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत नगुण-भवान मोटर मार्ग पर सिनाली गदेरे तोक के समीप  स्विफ्ट डिजायर कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार हाईस्कूल के प्रधानाचार्य की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की बेटी की 28 मई को बरात आनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे उत्तरकाशी से देहरादून जा रही स्विफ्ट डिजायर कार यूके 10-7090 अनियंत्रित होकर नगुण-भवान मोटर मार्ग पर सिनाली गदेरे तोक के समीप सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें सवार भगवत सिंह राणा 53 वर्ष पुत्र तेज सिंह निवासी ग्राम साल्ड उत्तरकाशी की मौके पर ही मौत हो गई।

    वे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अठाली उत्तरकाशी में प्रधानाचार्य थे। मौके पर पहुंची धरासू पुलिस एवं कंडीसौड़ तहसील प्रशासन की टीम ने उनकी पहचान गाड़ी में मौजूद कागजों के आधार पर की। पुलिस ने बताया कि भगवती सिंह का देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला में मकान का कार्य चल रहा था। इसकी फिनिशिंग के सिलसिले में वे देहरादून जा रहे थे। बताया गया कि उनकी बेटी की 28 मई को बरात आनी थी। इसके चलते वह जल्द से जल्द भवन निर्माण का कार्य पूरा करना चाह रहे थे। 

    वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नई टिहरी जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर राजस्व निरीक्षक सीएम नगवाण, राजस्व पुलिस, धरासू थाना पुलिस मौजूद थी। वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था। कार की दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: कपकोट से सूपी जा रही मैक्स 150 मीटर नीचे खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, चार गंभीर

    यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत